Home मध्य प्रदेश चौकी देरी पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के...

चौकी देरी पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया

15

टीकमगढ़
 पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम एसडीओपी टीकमगढ़/जतारा के मार्गदर्शन में महिला सुरक्षा हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में महिला सम्मान,सुरक्षा एवं स्वतन्त्रता हेतु जारी हम होंगे कामयाब अभियान अंतर्गत समस्त थाना/चौकी द्वारा गुम बालक/बालिकाओं,महिलाओं की दस्तयाबी की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है जिसमें टीकमगढ़ पुलिस द्वारा गुम बालिकाओं/महिलाओं का साइबर सेल एवं मुखबिर तंत्र से पता कर राज्य से एवं राज्य के बाहर से विभिन्न शहरों से दस्तयाब कर परिवार के सुपुर्द किया गया है। इसी क्रम मे चौकी देरी थाना खरगापुर पुलिस चौकी प्रभारी देरी उपनिरीक्षक चंदन शाक्य की पुलिस टीम ने चौकी क्षेत्र की गुम इन्शान क्रमांक 01/24 इमारतबाई पत्नी भागीरथ अहिरवार उम्र 40 साल निवासी हनुमतपुरा धरमपुरा को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के हवाले किया गया । उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी देरी उपनिरीक्षक चंदन शाक्य,आरक्षक रामकेश पटेल,ललित कुशवाहा,धर्मेंद्र साहू की विशेष भूमिका रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here