Home खेल न्यूयॉर्क काउबॉयज ने जीता यूएसपीएल सीजन 3 का खिताब

न्यूयॉर्क काउबॉयज ने जीता यूएसपीएल सीजन 3 का खिताब

1

फ्लोरिडा.
न्यूयॉर्क काउबॉयज ने मैरीलैंड मेवरिक्स को सात विकेट से हराकर यूनाइटेड स्टेट्स प्रीमियर लीग (यूएसपीएल) सीजन 3 का खिताब जीत लिया है। फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में रविवार रात (स्थानीय समयानुसार) खेले गए खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैरीलैंड मेवरिक्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उन्होंने दूसरे ओवर में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ का विकेट गंवा दिया। हालांकि रयान स्कॉट (25 गेंदों पर 39 रन) और कप्तान शुभम रंजने (36 गेंदों पर 52 रन) ने पारी को संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनके प्रयासों के बावजूद, मेवरिक्स की टीम कोई बड़ी साझेदारी नहीं बना सकी और टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी।

इस लक्ष्य को न्यूयॉर्क काउबॉयज ने मात्र 3 विकेट खोकर 14 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। काउबॉयज के लिए सलामी बल्लेबाज दिलप्रीत बाजवा ने 45 गेंदों में 66 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। हालांकि काउबॉयज ने भी मुख्तार अहमद के रूप में अपना पहला विकेट तीसरे ओवर में ही खो दिया, लेकिन उसके बाद दिलप्रीत बाजवा और जोशुआ ट्रॉम्प ने दूसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 76 रन जोड़े। मेवरिक्स ने जवाबी हमला करते हुए बाजवा (66) और ट्रॉम्प (27) को एक के बाद एक करके पवेलियन तो भेज दिया, लेकिन तजिंदर सिंह (17 गेंदों में 33) और नौशाद शेख (10 गेंदों में 14) ने काउबॉयज की जीत पर मोहर लगा दी। यूनाइटेड स्टेट्स प्रीमियर लीग (यूएसपीएल) का तीसरा सीजन जिस तरह का गुजरा वह प्रशंसकों के दिलों में एक अलग ही पहचान बना गया। लगातार 10 दिनों तक 6 धुरंधर टीमों के बीच चले इस घमासान में कोई ट्रॉफी जीता तो किसी का प्रदर्शन लोगों का मन मोह ले गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here