Home देश ₹10000 की SIP से बन गए 5.80 करोड़ रुपये, इस म्यूचुअल फंड...

₹10000 की SIP से बन गए 5.80 करोड़ रुपये, इस म्यूचुअल फंड ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न

9

म्यूचुअल फंड एसआईपी मोटा फंड इकठ्ठा करने का शानदार विकल्प बनकर उभरा है और इसमें निवेश करने वालों की तादाद में भी लगातार इजाफा हो रहा है. सही एसआईपी स्कीम का चुनाव करके आप करोड़पति बन सकते हैं. इसी तरह का एक फंड है केनरा रोबेको इक्विटी हाइब्रिड फंड (Canara Robeco Equity Hybrid Fund). आज हम इस स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 10 हजार की SIP के बदले 5.80 करोड़ रुपये का कॉर्पस तैयार करके दिया.

केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने हाल ही में इस स्कीम की 32वीं वर्षगांठ मनाई. यह स्कीम 1 फरवरी, 1993 को लॉन्च की गई थी. ये फंड हाइब्रिड फंड के रूप में जाना जाता है. अगर किसी निवेशक ने स्कीम की शुरुआत से ही 10,000 रुपये का मंथली एसआईपी शुरू किया होता, तो 31 दिसंबर, 2024 तक उनका निवेश 13.90% की XIRR के साथ 5.80 करोड़ रुपये हो जाता. इसी तरह किसी निवेशक ने शुरुआत में 10,000 रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता, तो 31 दिसंबर, 2024 तक उनका निवेश 11.74% की XIRR के साथ 3.46 लाख रुपये हो जाता.

केनरा रोबेको इक्विटी हाइब्रिड फंड में रिटर्न
बीते 1, 3 और 5 सालों में केनरा रोबेको इक्विटी हाइब्रिड फंड ने 15.23 फीसदी, 11.91 फीसदी और 15.53 फीसदी का CAGR रिटर्न हासिल किया है. 31 दिसंबर, 2024 तक इस फंड के पास 10,747.36 करोड़ रुपये का एयूएम था. 31 दिसंबर, 2024 तक इस फंड ने अपनी 48.01 फीसदी एसेट लार्ज कैप स्टॉक में निवेश की थी. इस म्यूचुअल फंड स्कीम में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयर शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here