Home देश जमीन छूते ही आग का गोला बना एयरक्राफ्ट, फिर धुएं के गुबार...

जमीन छूते ही आग का गोला बना एयरक्राफ्ट, फिर धुएं के गुबार में खो गया सबकुछ, पायलट ने कैद किया खौफनाक मंजर

8

सोमवार दोपहर टोरंटो के पीयर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए प्‍लेन क्रैश का खौफनाक वीडियो सामने आया है. सामने से आ रही फ्लाइट के कैप्‍टन द्वारा बनाए गए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह डेल्‍टा एयरलाइंस का यह प्‍लेन रनवे छूते ही आग के गोले में तब्‍दील हो गया. कुछ ही सेकेंडों के बाद धुएं के गुबार में एयरक्राफ्ट पूरी तरह से खो गया.

जानकारी के अनुसार, डेल्‍टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 ने मिनेसोटा के मिनियापोलिस एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. इस प्‍लेन में कुल 80 लोग मौजूद थे, जिनमें 76 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर शामिल हैं. यह प्‍लेन स्‍थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 3:30 बजे टोरंटो पीयर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था. इस प्‍लेन को जिस रनवे पर लैंड करना था, वह रनवे पूरी तरह बर्फ की चादर से ढंका हुआ था.

180 डिग्री मे पलटा एयरक्राफ्ट और फिर…
प्‍लेन क्रैश से जुड़े इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि यह प्‍लेन बड़ी तेजी से रनवे की तरह बढ़ा और टचडाउन करते ही आग की लपटों से घिर गया. कोई कुछ समझता, इससे पहले प्‍लेन 180 डिग्री में पटल गया और बर्फ से ढ़के रनवे पर घिसटता हुआ चला गया. इसके बाद, प्‍लेन के चारों तरफ धुंए का गुबार उठा और सबकुछ इस धुएं में समा गया. इस हादसे में प्‍लेन के दोनों विंग टूट कर अगल गिर गए.

वहीं, इस क्रैश के ठीक बाद प्‍लेन के इमरजेंसी डोर खुले और पैसेंजर बाहर की तरफ भागते हुए नजर आए. इसी बीच, एयरपोर्ट इमरजेंसी रिस्‍पांस टीम भी मौके पर पहुंच गई और रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू किया. प्‍लेन में फंसे अन्‍य पैसेंजर को बाहर निकाला गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस क्रैश में करीब 18 पैसेंजर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में एक 60 वर्षीय पुरुष, एक 40 वर्षीय महिला और एक बच्‍चा भी शामिल है.

खराब मौसम हो सकती है हादसे की वजह!
इस एयर क्रैश की वजह क्‍या था, वह तो जांच के बाद ही सामने आ पाएगा. फिलहाल टोरंटो के खराब मौसम को इस हादसे की वजह माना जा रहा है. दरअसल, क्रैश से पहले टोरंटो में हाल ही में बर्फबारी हुई थी और 38 मील प्रति घंटे तक की हवाएं चल रही थी. माना जा रहा है रनवे पर फैली बर्फ और तेज हवाओं के चलते डेल्‍टा एयरलाइंस का प्‍लेन हादसे का शिकार हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here