भिलाई। व्यवसायिक परिसर सुपेला के आकाश गंगा में कल हुए लगातार मूसलाधार वर्षा के कारण दुकानें जल मग्न हो गया।नगर निगम के सभी वादे फेल हो गये। जिसमें कूलर,ब्रिज,एसी पानी में तैरते नजर आये।
सुपेला रेलवे क्रॉसिंग में बन रहे अंडर ब्रिज को इसका कारण माना जा रहा है।
अंडर ब्रिज निर्माण के कारण रेलवे लाइन से लगे नाले को बंद कर दिया गया है,और बारिश का पानी आकाशगंगा व्यावसायिक परिसर में भरने लगा है।
नगर निगम भिलाई का पूरा अमला पानी के निकासी के लिए सभी प्रयत्न किये लेकिन असफल साबित हुए। पानी के दुकानों में भर जाने के कारण फोम, फर्नीचर,एसी-फ्रिज जैसे सामान वर्षा के पानी में डूबे गये,जिसके कारण लाखों रूपयों के नुक्सान का अनुमान लगाया गया है।