बिलासपुर । छ.ग. में तेजी से पैर पसार रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह का माहौल बना हुआ है। किंतु पार्टी के कुछ पदाधिकारी अपने आप को अभी से प्रत्याशी घोषित कर विधानसभा चुनाव की तैयार भी कर रहे हैं। इस कड़ी में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की प्रदेश की संयुक्त सचिव उज्जवला कराडे भी अपनी पारी की शुरूवात की है। किंतु उन्हें शायद यह नहीं मालूम है कि बैनर पोस्टर के अलावा आम जनता के बीच जगह बनाने की जरूरत भी पड़ती है।
रेलवे क्षेत्र के वार्डों में दौरा करने और वहां रहने वाले लोगों से चर्चा करने पर जानकारी मिली कि वार्ड में बिजली की बड़ी समस्या है इस संबंध में कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। बिजली विभाग के अधिकारी को हटाने की भी वकालत लोगों ने की। इस बीच आम आदमी पार्टी का नेतृत्व कर रही उज्जवला कराड़े खुलकर सामने नहीं आई। उन्हें लगता है कि रेलवे क्षेत्र का वोट उनके घर का वोट है।
पोस्टर लेडी के नाम पर शहर में फेमस हो चुकी आम आदमी पार्टी की नेत्री उज्जवला कराड़े को सहीं मायने में रेलवे क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठानी चाहिए।
आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि अभी पार्टी आला कमान द्वारा किसी की भी उम्मीदवारी तय नहीं की है। उज्जवला द्वारा जो तैयारी की जा रही है वह सही भी है किंतु पार्टी में बिलासपुर सीट के लिए और भी काबिल लोग है। एकला चलो की राह में चल रही उज्जवला कराडे द्वारा जारी गतिविधियों पर पार्टी के आला नेताओं ने भी गौर करना शुरू कर दिया है। अलग-थलग रहकर बयानबाजी करने से पार्टी की छबि भी खराब हो रही है। मंगला चौक में नाली के ऊपर बनाये गए तीन मंजिला इमारत गिरने के मामले में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने संगठित होकर घटना की घोर निंदा करते हुए प्रेस वार्ता आयोजित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। किंतु इसके पूर्व ही उज्जवला कराडे ने अपनी राजनीति रोटी सेंकने के लिए घटना स्थल पर जाकर मीडिया में बयानबाजी कर प्रेस नोट जारी कर दिया। बहरहाल आम आदमी पार्टी ने बिलासपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी का नाम तय नहीं किया है। अब देखना यह है कि आगामी चुनाव में डा. उज्जवला कराडे कितना भारी पड़ती हैं।