Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति को संरक्षित और प्रसारित करना हमारी जिम्मेदारी :...

छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति को संरक्षित और प्रसारित करना हमारी जिम्मेदारी : केबिनेट मंत्री श्याम बिहारी

2

चिरमिरी

क्षेत्रीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में छत्तीसगढ़ संस्कृति कक्ष का उद्घाटन किया। इस छत्तीसगढ़ संस्कृति कक्ष में विधार्थियों ने छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति , खानपान, धरोहर , विरासत , ऐतिहासिक स्थल , राजनैतिक इतिहास , नृत्य , त्यौहार आदि अनेक अमूल्य दर्शन सजाया गया है जो ज्ञान वर्धक एवं बेहद उपयोगी है।  

केबिनेट मंत्री ने कक्ष का अवलोकन करने के पश्चात विधार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में छत्तीसगढ़ के धरोहर को संरक्षित रखने के पहल की खूब सराहना किया ।इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति को संरक्षित और प्रसारित करना हमारी जिम्मेदारी है। विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति के बारे में जानने और समझने का अवसर प्रदान करने के लिए यह कक्ष एक महत्वपूर्ण कदम है। संस्था  के प्राचार्य डॉ0 डी0 के उपाध्याय ने मंत्री श्री श्याम बिहारी का शाल, श्री फल से सम्मान किया । मंत्री के द्वारा विधालय के लाइब्रेरी , प्रयोग शाला कक्ष , कम्प्यूटर लैब , हाउस बोर्ड डेकोरेशन , आदि सम्पूर्ण विधालय का निरीक्षण किया कर समस्त क्रियाकलापों का अवलोकन किया ।

इस अवसर जिला शिक्षा अधिकारी एम सी बी अजय मिश्रा  भी  उपस्थित थे ।संस्था की छात्राएं कृति खटकर , स्वाती गुप्ता द्वारा मंत्री को उनके स्केच छाया चित्र भेंट किए । कार्यक्रम में  श्रीमती इदू पानेरिया अध्यक्ष एस एम डी सी , संतोष सिंह नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम चिरमिरी, संदीप सोनवानी पार्षद , भाजपा के वरिष्ठ नेतागण ,  टुक्केश्वर पटेल प्रधान पाठक शिक्षकगण, विद्यार्थी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समस्त कार्यक्रम का संचालन श्रीमती इश्मीत कौर कोहली प्रधान पाठक ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here