Home उत्तर प्रदेश अयोध्‍या में दीपोत्‍सव में 5 Km दूर से दिखेगा आतिशबाजी का नजारा,...

अयोध्‍या में दीपोत्‍सव में 5 Km दूर से दिखेगा आतिशबाजी का नजारा, सात समंदर पार से आ रहे श्रद्धालु

1

अयोध्या
रामनगरी में 30 अक्‍टूबर को होने वाले दीपोत्‍सव के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस साल यहां संगीत की धुन पर ग्रीन आतिशबाजी शो का आयोजन किया जाएगा। राम की पैड़ी पर आसमान में 600 फीट तक ऊंचाई पर आतिशबाजी से सरयू का आकाश जगमगाएगा। इस आतिशबाजी को चार से पांच किलोमीटर क्षेत्र के लोग बड़ी संख्‍या में देख सकेंगे।

इस बार पुराने सरयू पुल पर ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स शो किया जाएगा। एक्सिस कम्‍युनिकेशन के प्रमुख संजय सिंह ने बताा कि 30 अक्‍टूबर को शाम को पुराने सरयू पुल पर आतिशबाजी, लेजर शो, फ्लेम शो और संगीत के संगम से भव्‍य कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्‍य आकर्षण प्रदूषणमुक्‍त ग्रीन आतिशबाजी होगी।

देश और दुनिया से आ रहे श्रद्धालु

गौरतलब है कि अयोध्‍या में राम मंदिर की प्राणप्रतिष्‍ठा के बाद पहली बार होने जा रहा दीपोत्‍सव बेहद खास है। इस बार देश और दुनिया को गवाह बनने का मौका मिलेगा। सात समंदर पार के रामभक्‍त भी दीपोत्‍सव के साक्षी बन सकेंगे। प्रशासन की ओर से दूरदर्शन समेत अन्‍य सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर दीपोत्‍सव के लाइव प्रसारण की तैयारी की जा रही है।

यहां सजाए गए मंच

अयोध्‍या के दीपोत्‍सव में 10 मंच तैयार किए जा रहे हैं। इन्हीं मंचों पर कलाकार रामलीलाओं और रामकथा पर नृत्‍य नाटिकाओं का प्रस्तुतीकरण करेंगे। ये मंच गुप्‍तारघाट, बड़ी देवकाली, रामघाट, बिड़ला धर्मशाला, भरत कुंड, तुलसी उद्यान, भजन संध्या हनुमानगढ़ी, बस अड्डा बाईपास और रामकथा पार्क पर बनाए जा रहे हैं।

रामकथा प्रसंगों की निकलेगी शोभायात्रा

शोभायात्रा की झांकियों में भी रामलीला दल के कलाकार रामकथा से जुड़े प्रसंगों की झांकियां अपने रथों के मंचों से पेश करेंगे। इसमें मनु सतरूपा, नारद मोह, पृथ्‍वी पुकार, पुत्रेष्‍ठ यज्ञ, रामजन्‍म, मुनि आगमन, ताड़का वध, अहिल्‍या उद्धार, गंगा उत्‍पति, धनुषयज्ञ, राम विवाह, राम वनवास, केवट प्रसंग, शूर्पणखा प्रसंग, सीताहरण, लंका दहन, रामेश्वर स्थापना, राम राज्याभिषेक, राम दरबार और राम मंदिर की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here