Home उत्तर प्रदेश अक्टूबर आखिर तक यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट हो सकता है...

अक्टूबर आखिर तक यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट हो सकता है संभव

5

लखनऊ
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंड प्रमोशनल बोर्ड (UPPRPB) अक्टूबर के आखिर में कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा के परिणाम का इंतजार लाखों अभ्यार्थी कर रहे हैं। ऐसे में सभी को अक्टूबर के आखिर यानी दिवाली से पहले इस भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि एक दो सप्ताह पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने के निर्देश दिए थे, सीएम योगी ने अफसरों को अक्टूबर के अंत तक सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाएं। परीक्षाओं की शुचिता को हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है। रिजल्ट जारी हो जाएगी तो उम्मीदवार कटऑफ मार्क्स और स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

आपको बता दें कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा यूपी में दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहला फेज 23, 24. 25 अगस्त में आयोजित किया गया था और दूसरा फेज 30 और 31 अगस्त को हुआ था। इस परीक्षा में तकरीबन 18 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। परीक्षा का आयोजन 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर हुआ था।

आपको बता दें कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा यूपी में दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहला फेज 23, 24. 25 अगस्त में आयोजित किया गया था और दूसरा फेज 30 और 31 अगस्त को हुआ था। इस परीक्षा में तकरीबन 18 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। परीक्षा का आयोजन 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर हुआ था।

होम पेज पर दिए गए कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

लॉगिन विंडो पर, मांगी गई जानकारी दें।

सबमिट करें और अगले पेज पर अपना रिजल्ट देखें

स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और सेव कर लें। आपको बात दें कि इस एग्जाम की आंसर की कई चरणों में जारी की गईं, और ऑब्जेक्शन विंडो 19 सितंबर, 2024 को बंद हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here