जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की सरकार के गठन के चार दिनों के बाद ही आतंकवादियों ने सीएम के विधानसभा क्षेत्र गांदरबल में आतंकी हमला कर दिया है। वहीं सुरंग के निर्माण पर काम कर रही एक निजी कंपनी के तीन मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी है।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजे के ऐलान और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में सरकार गठन के चार दिनों के अंदर आतंकियों ने गांदरबल में आतंकी हमला बोला है। आतंकियों ने गुंड इलाके में सुरंग के निर्माण पर काम कर रही एक निजी कंपनी के तीन मजदूरों को भून डाला है। हमले में पांच मजदूर घायल हो गये हैं। सुरक्षा बल और पुलिस की टीम ने इलाके में सर्च अभियान शुरू किया और आतंकियों की तलाशी तेज कर दी है।
यह हमला सियासी रूप से भी काफी अहम है, क्योंकि गांदरवल सीएम उमर अब्दुल्ला का विधानसभा क्षेत्र के अधीन आता है और यहां से उमर अब्दुल्ला ने जीत हासिल की है। विधानसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला की पार्टी ने बहुमत हासिल कर सरकार का गठन किया है।