Home मध्य प्रदेश जीतू पटवारी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

जीतू पटवारी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

1

भोपाल

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने सरकार को घेरे में लेते महिला सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- मध्य प्रदेश में अब जंगलराज सिर चढ़ कर बोल रहा है। आए दिन अखबारों के पन्ने बेटियों के खून से रंगे हुए मिलते हैं।

जीतू पटवारी ने लिखा- खंडवा में 18 वर्ष की बेटी के साथ घिनौना अपराध होता है, और जब वह पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराती है, तो आरोपी के बेटे द्वारा उसे पेट्रोल डालकर जला दिया जाता है। बेटियों के लिए मध्य प्रदेश अब तालिबान से भी बदतर जगह बन गया है, जहां न तो वे सुरक्षित हैं, और अपराधियों को भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त है, जिससे आए दिन बेटियों के साथ अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है। ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ का नारा देने वाली सरकार न तो बेटियों को पढ़ा पा रही है, न ही उन्हें बचा पा रही है। आख़िर कब तक मुख्यमंत्री जी बेटियों के साथ हो रहे जघन्य अपराधों पर मौन रहेंगे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here