देश की आजादी के बाद सबसे बड़ा टैक्स सुधार के रूप में आज ही के दिन 1 जुलाई, 2017 को गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को लागू किया गया था. आज जीएसटी लागू हुए 6 साल पूरे हो चुके हैं. इन 6 सालों में जीएसटी ने देश के इनडायरेक्ट टैक्स सिस्टम का कायाकल्प कर दिया है. इस बीच सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सरकार ने मोबाइल-फ्रिज सहित कई होम अप्लायंस पर जीएसटी दरों को घटा दिया है और ये सस्ते हो गए हैं. आइए जानते हैं कि क्या है मामला?
जीएसटी की 6वीं वर्षगांठ के मौके पर वित्त मंत्रालय और पीआईबी लगातार ट्वीट कर बता रहा है कि जीएसटी के लागू होने के बाद देश को क्या फायदा मिला. एक ट्वीट जीएसटी लागू होने के बाद और उससे पहले की दरों के विश्लेषण पर है.
इस ट्वीट में साफ लिखा है कि जीएसटी लागू होने से पहले मोबाइल फोन्स और दूसरे होम अप्लायंस पर कितना टैक्स जाता था. इसके साथ ही जीएसटी लागू होने के बाद के टैक्स दरों के बारे में बताया गया है. बता दें कि सरकार ने हाल-फिलहाल में मोबाइल फोन समेत होम प्लायंस पर जीएसटी रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया है.