33 राज्यों से आए पुलिस टीम के में ओवरऑल चैंपियंस सहित पदक विजता हुए सम्मानित
👉 ओवरऑल चैंपियन में बीएसएफ ने मारी बाजी, कुल 37 मेडल जिसमे 17 गोल्ड, 11 सिल्वर, 09 ब्रोंज , द्वितीय राजस्थान पुलिस 12 गोल्ड एवं तृतीय 09 गोल्ड मेडल के साथ उत्तरप्रदेश पुलिस रही
👉 छत्तीसगढ़ पुलिस ने 03 गोल्ड,02 सिल्वर, 01 ब्रोंज कुल 06 मेडल प्राप्त किए
👉 समापन समारोह में अबूझमाड़ मलखंब एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के बैगपाइपर बैंड की रही भव्य प्रस्तुति
👉 छत्तीसगढ़ पुलिस को सौपी गई मेजबानी, के उत्कृष्ट प्रबंधन को प्रतिभागियों सहित ऑल इंडिया स्पोर्ट्स बोर्ड नई दिल्ली के अधिकारियों ने बहुत सराहा
दुर्ग । ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स बोर्ड नई दिल्ली द्वारा प्रथम ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर (वेटलिफ्टिंग, योग और पावरलिफ्टिंग) 2024-25 प्रतियोगिता की मेजबानी छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंप गई थी। जिसमे प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23/09/2024 से 27/09/2024 तक प्रथम वाहिनी छत्तीसगढ़ बल भिलाई जिला दुर्ग में किया गया। जिसमें देश के सभी राज्यों की पुलिस एवम केंद्रीय पुलिस संगठनों के 1200 से अधिक प्रतिभागी भिलाई पहुंचे। जिसका समापन समारोह आज दिनांक 27.09.2024 को प्रथम वाहिनी छत्तीसगढ़ बल परेड ग्राउंड के प्रांगण में संपन्न हुआ।
समापन समारोह माननीय श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य, माननीय श्री विजय शर्मा गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता, माननीय श्री टंक राम वर्मा खेल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, माननीय श्री विजय बघेल सांसद दुर्ग एवं माननीय श्री गजेंद्र यादव विधायक दुर्ग शहर के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा टीम प्रबंधकों एवं खेल प्रतियोगिताओं के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया । तत्पश्चात मंच पर उपस्थित होकर प्रतिभागी टीमों का मार्च पास्ट देख उत्साहवर्धन किया।
तत्पश्यात श्री विवेकानंद सिन्हा,(आयोजन सचिव ) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ बल द्वारा स्पर्धा आयोजन के संक्षिप्त परिचय देकर मिनी इंडिया भिलाई में प्रथम अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स क्लस्टर का आयोजन के बारे में बताकर, शारीरिक स्वास्थ्य को उत्तम बनाने के लिए खेल के योगदान के बारे में बताया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली प्रतिनिधि श्रीमती विनीत शर्मा के द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं खेलों के दौरान उनके उत्साह और खेलों में बढ़ती लोकप्रियता के बारे में बात कर आभार व्यक्त किया।
तत्पश्चात छत्तीसगढ़ पुलिस के पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है, प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024 25 खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराने का अवसर मिला और हम उसमें सफल हुए जिसके लिए आयोजनकर्ताओं खेल अधिकारियों, कोच तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों का हार्दिक बधाई देकर, खेल भावना उसके प्रति समर्पण अनुशासन और मेहनत से प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
माननीय श्री टंक राम वर्मा खेल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि खेलकूद की आयोजन से अच्छे स्वास्थ्य, अनुशासन का विकास होता है, उन्होंने कहा कि – “खेल में हम मान ले तो हार है और ठान ली तो जीत है” , यह कहकर उन्होंने समस्त खिलाड़ियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुरस्कार वितरण एवं स्मारिका का विमोचन कर अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में हम खेलों के अधोसंरचना को बेहतर करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं ,सभी जवानों के द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन कर , सुंदर आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस और भारतीय पुलिस कंट्रोल बोर्ड को धन्यवाद एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देकर प्रतियोगिता के विधिवत्त समापन की घोषणा की।