Home छत्तीसगढ़ स्मार्ट सिटी की सड़कों पर गड्ढों से लोग परेशान ……खोदी गई सड़क...

स्मार्ट सिटी की सड़कों पर गड्ढों से लोग परेशान ……खोदी गई सड़क को ठीक से नहीं भरा गया

202

रायपुर की सड़कों पर चलना किसी खतरनाक स्टंट से कम नहीं हैं। हर 100 मीटर की दूरी के बाद यहां गड्ढे नजर आ रहे हैं। ये शहर की सड़कों की हालत बयां करने के लिए काफी है। रायपुर के ब्राम्हण पारा से सदर बाजार, कोतवाली से राजीव गांधी चौक तक राहगीरों का चलना मुश्किल है। यहां अमृत मिशन के लिए खोदी गई सड़कों को ठीक से नहीं भरा गया है।

सड़कें अपनी हालत सुधरने के इंतजार में हैं। इन सबके बीच शहर में खतरनाक गड्ढों और सड़कों पर फैली गिट्टियों की वजह से रोजाना हादसे हो रहे हैं। बड़ी आबादी को यहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे खराब हालत बूढ़ातालाब के आसपास सड़कों की है, यहां पहले खुदाई और फिर सड़कों में फैली गिट्टियों की वजह से सड़क पर राहगीरों का चलना मुश्किल हो रहा है। रोजाना यहां गाड़ियां फंस रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here