Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-बिलासपुर में हुई स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के खिलाड़ियों का...

छत्तीसगढ़-बिलासपुर में हुई स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

8

बिलासपुर.

21वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 जो 13 से 15 सितंबर 2024 तक बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम बिलासपुर में छत्तीसगढ़ एथेटिक संघ के द्वारा अयोजित की गई। इसमें बीजापुर खेल अकादमी के एथलेटिक्स खेल के 14 खिलाड़ियों ने भाग लिया और श्रेष्ठ प्रदर्शन कर 10 पदक अपने नाम किये।
इसमें आठ बालिका व छह बालक खिलाड़ी शामिल रहे।

जिसमें अंजली कारम ट्रायथलॉन सी 60 मीटर लंबी कूद। 600 मीटर गोल्ड मेडल, संतोषी भंडारी 60 मीटर लंबी कूद। 600 मीटर सिल्वर मेडल, रुक्मणी लेकाम 60मी. लंबी कूद . गोला फेंक ब्रांज मेडल, वीरेंद्र ध्रुव ट्रायथलॉन सी 60मी. लंबी कूद। 600मी. गोल्ड मेडल, पूजा वाचम 600 मीटर सिल्वर मेडल, 60 मीटर  ब्रांज मेडल, प्रियंका कुड़ियां पेंटाथलॉन 80 मी. बाधा दौड़, 600 मीटर दौड़, 60 मीटर दौड़, लंबी कूद। गोला फेंक  ब्रांज मैडल, राजू पोयम ऊंची कूद सिल्वर मैडल, प्रियंका एवं साथी मिडिल रिले स्वर्ण पदक तथा, पिलू एवं साथी मिडिल रिले सिल्वर मेडल जीते। ये सभी खिलाड़ी दिनांक चार अक्तूबर से छह अक्तूबर 2024 को विश्व विद्यालय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नागपुर महाराष्ट्र में होने वाले 35वीं वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि पर जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार एवं प्रभारी खेल अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल ने सभी खिलाड़ियों को बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ में एकलव्य बीजापुर के प्रिंसिपल अनिल मिश्रा, एथलेटिक्स टीम के कोच संदीप गुप्ता एवं श्रम निरीक्षक तथा अंतर्राष्ट्रीय कोच सोपान कर्णेवार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here