भिलाई – चरोदा । नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा सफाई विभाग द्वारा क्षेत्र में दैनिक रूप से शहरी और ग्रामीण दोनो ही क्षेत्रों में सफाई कार्य किया जाता है। जिसमें रोड पर झाड़ू लगाकर फैले कचरे को समेटने के साथ मृत पडे पशु के शव का निस्तारण सहित नालियों की सफाई भी शामिल है। गौरतलब है कि सीमित संसाधनों के साथ हथखोज से लेकर मोरिद तथा डबरापारा से लेकर हनुमान मंदिर चरोदा तक के विस्तृत क्षेत्र में प्रतिदिन सफाई का कार्य निगम की टीम द्वारा किया जाता है। सभी 40 वार्डो में सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदी और सफाई कामगारों की अलग अलग टीम काम को पूरा करती है। वही यहां यह भी ज्ञात हो कि शहरी क्षेत्र में प्रमुख स्थानों पर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ बाजार एरिया में सुबह के साथ शाम के समय भी कचरा उठाने का कार्य निगम का अमला पूरा कर रहा है।
यहां इस बात का उल्लेख भी किया जाना आवश्यक है कि जन सहयोग के बिना किसी भी नगर या शहर को स्वच्छ शहर का तमगा प्राप्त नहीं हो सकता।निगम प्रशासन की ओर से भिलाई-चरौदा क्षेत्र में रहने वाले समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा गया कि कुछ छोटी-छोटी चीजों पर सहयोग करते हुए सफाई में हम अपने शहर की रैंकिंग को उपर कर सकते है। व्यापारी वर्ग दुकानदार-सब्जी एवं फल विक्रेता दैनिक निकलने वाले कचरे को रोड पर ना डाले बल्कि उसे निगम की गाडी को दे, मांस मछली मुर्गा बेचने वाले दुकानदार विक्रय पश्चात शेष अनुपयोगी पदार्थ को सड़क पर ना फेकें इससे कई प्रकार के संक्रमण का खतरा भी बढ़ता है। साथ ही दुर्गंध से लोगों को परेशानी होती है।
इसके अलावा अपने पालतू जानवर सड़क पर ना छोडें। घुमंतु पशुओं से जहां दुर्घटना होने की स्थिति बनती है वही आवागमन भी प्रभावित होता है। इस तरह कुछ एहतियात बरतने पर नागरिकों के सहयोग से स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को गिनती सुंदर और साफ शहरों में शामिल हो सकती है।