Home मध्य प्रदेश जेसी मिल श्रमिकों के भुगतान की घोषणा पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने...

जेसी मिल श्रमिकों के भुगतान की घोषणा पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने जताया आभार

6

जेसी मिल श्रमिकों के भुगतान की घोषणा पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने जताया आभार

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की सफलता पर दिया धन्यवाद

भोपाल

ग्वालियर जेसी मिल के श्रमिकों की लम्बित देनदारियों के भुगतान के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा की गई घोषणा तथा रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव के जरिए ग्वालियर-चम्बल अंचल को मिले करोडो के निवेश प्रस्ताव के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने केन्द्रीय नेतृत्व और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि ग्वालियर जेसी मिल बन्द होने के बाद से ही इसमें कार्यरत रहे श्रमिकों की देनदारियों के भुगतान को लेकर लम्बे समय से संघर्ष चल रहा था। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय संचार व पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष रखा और समाधान का आग्रह किया था। बुधवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान मंच से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की थी कि जेसी मिल के श्रमिकों की लम्बित देनदारियों का भुगतान इन्दौर की हुकुमचंद मिल की तर्ज पर जल्द से जल्द राज्य सरकार करेगी।

इस घोषणा पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति कोटि-कोटि आभार जताया है।

ऊर्जा मंत्री ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में पधारे सभी औद्योगिक संस्थानों का ग्वालियर-चम्बल अंचल में 8000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव के जरिए 35 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की पहल का स्वागत करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि अब ग्वालियर जल्द ही औद्योगिक नगरी के रुप में अपनी पुरानी पहचान हासिल करेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here