Home मध्य प्रदेश मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फहराया राष्‍ट्रध्वज, मुख्य समारोह महेश गार्ड लाइन स्थित...

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फहराया राष्‍ट्रध्वज, मुख्य समारोह महेश गार्ड लाइन स्थित आरएपीटीसी ग्राउंड पर मनाया

6

इंदौर
शहर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह महेश गार्ड लाइन स्थित आरएपीटीसी ग्राउंड पर मनाया गया। इसमें नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण कर और परेड की सलामी ली। मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के 14 दल परेड में शाम‍िल हुए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर निर्देश जारी किए गए थे। इसके अनुसार राज्य स्तर, जिला, जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कार्यक्रम हुए। जिला स्तर पर भी विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री, कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया। समस्त देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।

जिलेवार सूची सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दी गई थी। इसके अनुसार इंदौर में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण किया। पुलिस, होमगार्ड्स, एसएएफ, एनसीसी इत्यादि द्वारा परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। जनपद और पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम हुए।

मन में तिरंगा, दिल में तिरंगा
आओ लगाएं हर घर तिरंगा !!!

आजादी की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा आरंभ किए गए 'हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत आज अपने निवास पर भारत की आन, बान, शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया।

संभागायुक्त और कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
संभागायुक्त कार्यालय में संभागायुक्त दीपक सिंह ने ध्वजारोहण किया। इससे पहले संभागायुक्त ने रेसीडेंसी क्लब पर ध्वजारोहण किया। कलेक्टर आशीष सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here