15 घंटे का सफर अब सिर्फ 7 घंटे में पूरा होगा. 745 किलोमीटर की इस यात्रा में समय का पता नहीं चलेगा, क्योंकि राह में ऐसे इंतजाम किए जाएंगे. यह संभव होगा पुणे-बेंगलुरु एक्सप्रेसवे से, जिसका निर्माण तेजी से चल रहा है. देश में आईटी सिटी के नाम से मशहूर पुणे और बेंगलुरु दोनों शहरों के बीच इस एक्सप्रेसवे के बनने से कनेक्टिविटी और आसान हो जाएगी. इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण मोदी सरकार की भारतमाला परियोजना के दूसरे चरण के हिस्से के तहत किया जा रहा है. पुणे-बेंगलुरु एक्सप्रेसवे दोनों राज्यों के 12 जिलों से होकर गुजरेगा. आइये आपको बताते हैं इस एक्सप्रेसवे से जुड़ी पूरी डिटेल….
7 घंटे में 15 घंटे का सफर
मैजिक ब्रिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, 700 किलोमीटर लंबे पुणे-बेंगलुरु एक्सप्रेसवे के बनने से दोनों शहरों के बीच की दूरी 95 किलोमीटर घट जाएगी, साथ ही ट्रैवल टाइम भी 15 घंटे से घटकर 7 घंटे रह जाएगा.