Home Chattisgarh DPS स्कूल में बच्ची से हुए यौन उत्पीडन की जांच कराने की...

DPS स्कूल में बच्ची से हुए यौन उत्पीडन की जांच कराने की मांग महिला,बाल विकास मंत्री से युवा मोर्चा ने की

74
भिलाई। DPS भिलाई के तथाकथित फिजिकल एब्यूज मामले की हाई लेवल जांच कराए जाने की मांग को लेकर आज महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय जनता युवा. युवा मोर्चा प्रशम दत्ता ने ज्ञापन सौंपा है। श्रीमती रजवाड़े ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य को आश्वस्त किया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।आपको बता दें कि सौंपे गए ज्ञापन में दिल्ली पब्लिक स्कूल में बीते 5 जुलाई को 5 वर्ष की बच्ची के साथ फिजिकल एब्यूज की घटना सामने आई जबकि प्रबंधन के द्वारा ऐसी कोई भी घटना होने से इंकार किया जा रहा है। जब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स को इस घटना की भनक लगी तो वह सभी स्कूल पहुंचे एवं प्राचार्य से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया लेकिन प्राचार्य प्रशांत वशिष्ठ ने ऐसी कोई भी घटना होने से इंकार किया है। उनके जवाब से पेरेंट्स थोड़ा भी संतुष्ट नहीं हुए क्योंकि इस घटना पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है हीं पुलिस प्रशासन ने भी मामले की जांच को लेकर यह कह दिया है ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है जबकि पेरेंट्स को यह लग रहा है कि इसमें कुछ तो कृत्य हुआ है इसलिए सभी पेरेंट्स की ओर से भाजयुमो ने आग्रह किया है. भाजयुमो ने आग्रह किया है कि इस मामले की जांच उच्च स्तरीय हो और निष्पक्ष हो ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो।आज ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से विकास जायसवाल, शेखर, वरदान, लीनेश उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here