Home मध्य प्रदेश रेडक्रास सोसायटी संचालित करेगी ये लाइब्रेरी, किताबें और पठन सामग्री भी रेहेगी...

रेडक्रास सोसायटी संचालित करेगी ये लाइब्रेरी, किताबें और पठन सामग्री भी रेहेगी उपलब्ध

11

इंदौर
शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए भवंरकुआ क्षेत्र में जल्द सुविधायुक्त लाईब्रेरी स्थापित की जायेगी। इसके लिए स्थान चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लाईब्रेरी संचालन के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना बनाई जा रही है। रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से संचालित होने वाली इस लाइब्रेरी मे विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के उपयोगी किताबें, नोट्स व पठन सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। सोमवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने टीएल बैठक में इसके निर्देश दिए। अभ्यर्थियों का चयन कैसे किया जाएगा, उसके लिए भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

कलेक्टर ने वर्षा को देखते हुए शहर में मौजूद जीर्ण-शीर्ण भवनों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। ऐसे भवनों पर सूचना बोर्ड भी अनिवार्य रूप से लगवाए जाएंगे। इसके अलावा पुल-पुलियाओं तथा रपटों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनसमस्या संबंधित आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here