भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा महिलाओ को रोजगारमुखी बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्व-सहायता समूह द्वारा बनाये जा रहे शुद्व, नेचुरल, स्वास्थ्य वर्धक घरेलू उत्पादो को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में जनगणना विभाग के बगल में जगह निर्धारित किया गया है। जहां पर प्रत्येक शुक्रवार को स्व-सहायता समूह की बहनो द्वारा अपने-अपने उत्पाद को लाकर कार्यलयीन अवधि में विक्रय किया जाएगा।
आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने लोगो से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में स्व-सहायता समूह द्वारा बनाये गये उत्पाद को खरीदें। जिससे सबको प्रोत्साहन मिले, शहरी अजीविका मिशन का लक्ष्य है, महिला समूहो को स्वालम्बी बनाना।
स्वच्छता समूह के महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे प्रमुख रूप से उत्पाद रहेगा – आंवले का मुरब्बा, आंवला जूस, आचार, पापड़, बड़ी, जुट बैग, नेचुरल खाद, मिट्टी भरकर पौधा लगाने वाले बैग, सजावटी सामान, छत्तीसगढ़िया व्यंजन, कुसन क्वहर, आगरबत्ती, घुप बत्ती एवं त्यौहार अनुसार राखी का बिक्रय किया जायेगा।