लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। यूपी में भाजपा को मिली हार के बाद से संगठन और सरकार के बीच खींचतान देखने को मिल रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) सोनम किन्नर ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोनम के अनुसार, चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। हालांकि सरकार की तरफ से अभी इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है। उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफे की पेशकश की है।
सोनम किन्नर ने कहा, “लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी कोई नहीं ले रहा था, तो उसकी जिम्मेदारी मैं लेती हूं। अब में संगठन में कार्य करूंगी, सरकार में नहीं। संगठन सरकार से बढ़ा है। सरकार में बैठे अधिकारी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं करते हैं।” आपको बता दें कि सोनम किन्नर हमेशा से ही अफसरशाही के खिलाफ मुखर रही हैं। मालूम हो कि सोनम किन्नर शुरू से ही योगी सरकार की बुल्डोजर कार्रवाई के खिलाफ भी आवाज उठाती रही हैं।