Home राजनीति अलका लांबा से भिड़ने वाली मधु शर्मा पर पार्टी कार्रवाई कर सकती...

अलका लांबा से भिड़ने वाली मधु शर्मा पर पार्टी कार्रवाई कर सकती है, नोटिस जारी किया

6

भोपाल
 मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की मीटिंग में बवाल हो गया था। राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने मधु शर्मा को कहा था कि इन्हें जूते मारकर बाहर निकालिए। मधुशर्मा महिला कांग्रेस की महा मंत्री हैं। उन्होंने भी तपाक से जवाब देते हुए अलका लांबा को कहा था कि एक बाप की बेटी हैं तो मारकर दिखाइए। अब कांग्रेस ने अलका लांबा से बहस करने वाली नेत्री पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। एमपी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर नोटिस जारी किया जाए।
मधु शर्मा को नहीं था आमंत्रण

एमपी महिला कांग्रेस के अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा है कि मधु शर्मा बगैर आमंत्रण के बैठक में शामिल हुई थी। अलका लांबा जब बैठक को संबोधित कर रहीं थीं तब मधु शर्मा उनके संबोधन में बार-बार व्यवधान डाल रही थी। इसकी वजह से बैठक में शामिल महिला कांग्रेस की नेत्रियों को भी परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि बैठक में शामिल अन्य महिलाओं ने मधु शर्मा को शांत रहने को कहा तो वो ज्यादा बिफर गईं और तेज-तेज चिल्लाने लगी।

अशोभनीय है व्यवहार

विभा पटेल ने कहा कि मीटिंग मधु शर्मा का कृत्य अशोभनीय, अमर्यादित आचरण और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। अशोभनीय और अनुशासनहीनता का आचरण करने के कारण महिला कांग्रेस की तरफ से मधु शर्मा के विरूद्व कार्यवाही करने का नोटिस दिया गया है।

गौरतलब है कि मंगलवार की मीटिंग के दौरान कांग्रेस ऑफिस में यह हंगामा हुआ था। राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने मधु शर्मा को कहा था कि इन्हें जूते मारकर बाहर निकालिए। इस पर मधु शर्मा ने भी तपाक से जवाब देते हुए कहा था कि दम है तो मारकर दिखाइए। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस की फजीहत हुई थी। इसके बाद उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here