आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने कार्यवाही करते हुये रायपुर की महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
498 के मामले में प्रार्थिया प्रीति बंजारे से उसके पति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के नाम महिला थाना प्रभारी ने 50 हजार रूपये की मांग की थी। जिसके बाद 35 हजार में सौदा हुआ। आवेदिका ने इसकी शिकायत रायपुर ACB से की। शिकायत की पुष्टि होने पर ACB कि टीम ने आज देर शाम जाल बिछाते हुए महिला टीआई को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।
लम्बे समय बाद पुलिस विभाग के खिलाफ भी अब रिश्वत के मामले में एसीबी ने कार्यवाही करने लगी है। इसके पहले अंबिकापुर में एसीबी की टीम ने एसआई माधव सिंह को पकड़ा था। सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह द्वारा एक मामले में 30,000 रूपये की रिश्वत की मांग शिकायतकर्ता से की थी,जिसे एसीबी ने धर दबोचा था।