Home उत्तर प्रदेश नगला मसानी स्थित राजकीय चिकित्सालय में 29 जून को लगेगा रोजगार मेला

नगला मसानी स्थित राजकीय चिकित्सालय में 29 जून को लगेगा रोजगार मेला

26

अलीगढ़

अलीगढ़ के नगला मसानी स्थित राजकीय चिकित्सालय में 29 जून को प्रात: 10 बजे रोजगार मेला लगेगा। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेन्टर, राजकीय आईटीआई, कौशल विकास मिशन एवं विजन इंस्टीट्यूट देहली गेट मेले का आयोजन कर रहे हैं। मेला में आठ कंपनियां लगभग 4500 रिक्त पदों पर चयन कर ऑफर लैटर देंगी।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में एनआईआईटी गुडगांव, बंधन स्किल डवलपमेन्ट सेन्टर अलीगढ़, विजन इण्डिया सर्विस नोयडा, टाईम स्प्रो (एक्सिस बैक) मेरठ, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेन्ट सेन्टर एवं अन्य कंपनियां मार्केटिंग, अप्रेन्टिशिप, अकाउप्टेन्ट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाईजर, सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इंचार्ज, टैक्नीशियन, टेलीकालर के पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा,  बीटैक, बीबीए,बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।

ऐसे करें आवेदन
रोजगार मेला में भाग लेने के लिए सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आवेदन करें एवं www.ncs.gov.in पर लॉगिन करें। मेले में अभ्यर्थी को अपने साथ पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आईडी, दो फोटो एवं रिज्यूम लाना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here