Home राष्ट्रीय इस हफ्ते इन शेयरों पर रखें नजर, कमाई कराने वाले दमदार शेयरों...

इस हफ्ते इन शेयरों पर रखें नजर, कमाई कराने वाले दमदार शेयरों को जानें

37

शेयर बाजार में इस समय कई ऐसे शेयर हैं जो हालिया गिरावट के बाद निचले लेवल पर चले गए हैं पर इनमें काफी दमदार रिटर्न देने की क्षमता है. स्टॉक मार्केट के करेक्शन के बाद अच्छे लेवल पर मिल रहे ऐसे शेयरों के बारे में जानकर आप अपने निवेश पोर्टफोलियो में मजबूत शेयरों को शामिल कर सकते हैं.

स्टॉक्स ऑफ द वीक में कई दिग्गज स्टॉक्स ऐसे हैं जो इस समय कम रेट में मिल रहे हैं और इनके भविष्य में शानदार वैल्यू पर जाने की उम्मीद है. हम यहां बाजार खुलने से पहले ही ऐसे ही शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहतर कमाई कराने के अवसर लेकर आ सकते हैं. हम आपको ऐसे शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें रिसर्च के बाद इस हफ्ते शेयर बाजार में जोरदार कमाई कराने की क्षमता रखने वाला पाया गया है. आपको भी इनके बारे में जानकर फायदा मिलेगा.

जानें Stocks Of The Week के बारे में

Tata Power: टाटा पावर के शेयरों में इस हफ्ते बढ़त देखी जा सकती है और ये पावर सेक्टर में दमदार शेयर साबित हो सकता है. NSE पर इस शेयर का भाव 217 रुपये प्रति शेयर पर है और पिछले ट्रेडिंग सेशन यानी 30 सितंबर को ये 2.24 फीसदी की बढ़त के साथ ही बंद हुआ था.

Tata Motors: टाटा मोटर्स में हाल में करेक्शन देखा गया है पर फेस्टिव सीजन अभी शुरू ही हुआ है और इसका फायदा टाटा मोटर्स को जरूर मिलने वाला है. इस शेयर में ऊपर जाने की ताकत है. NSE पर इस शेयर का भाव 405.30 रुपये पर बंद हुआ था और इसमें पिछले ट्रेडिंग सत्र में 0.76 फीसदी की तेजी देखी गई थी.

Renuka Sugar: रेणुका शुगर के शेयरों में इस हफ्ते बढ़त देखी जा सकती है और क्षमता बढ़ाने की खबरों के बीच शेयर ऊपर जा सकता है.

Tata Steel: एक्सपोर्ट ड्यूटी के मोर्चे पर खबर आने की उम्मीद है और इसके चलते शेयर में तेजी देखी जा सकती है. इस शेयर का रेट NSE पर 99.60 रुपये पर है और इसमें बीते ट्रेडिंग सेशन में 2.84 फीसदी की उछाल देखी गई थी.

M&M Finance: एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज यानी एमएंडएम फाइनेंस के शेयरों में जबरदस्त रिकवरी देखी जाएगी. माइक्रो फाइनेंस के क्षेत्र में इसका अच्छा प्रदर्शन रहेगा. NSE पर इस शेयर का भाव 185.30 रुपये पर है और इसमें पिछले ट्रेडिंग सेशन यानी 30 सितंबर को 1.93 फीसदी की तेजी देखी गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here