नई दिल्ली। कल 18 जून को NTA ने यूजीसी नेट(UGC NET) की परीक्षा आयोजित की थी जिसे शिक्षा मंत्रालय ने रद्द कर दिया है।
केन्द्र सरकार की विभिन्न जांच एजेंसियों ने सरकार को जानकारी दी है कि कहीं ना कहीं नीट(NEET) की ही तरह एनटीए (NTA) व्दारा आयोजित इस परीक्षा में भी धांधली हुई है,और परीक्षार्थियों तक प्रश्न पत्र लीक होकर परीक्षा के पूर्व ही परीक्षार्थियों तक पहुंच चुके हैं। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने उक्त परीक्षा को निरस्त कर पुनः आयोजित करने आदेश जारी कर दी है। उक्त गड़बड़ी की जांच CBI से कराने का भी निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है।