Home मध्य प्रदेश मतगणना स्थल में कानून व्यवस्था हेतु कलेक्टर ने अधिकारियों की लगाई ड्यिूटी

मतगणना स्थल में कानून व्यवस्था हेतु कलेक्टर ने अधिकारियों की लगाई ड्यिूटी

6

अनूपपुर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 संसदीय क्षेत्र 12 शहडोल (अ.ज.जा.) की मतगणना 4 जून 2024 को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में की जाएगी। मतगणना स्थल में कानून व्यवस्था हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ ने अधिकारियों की ड्यिूटी लगाई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल की 100 मीटर की परिधि एवं मुख्य द्वार जिसमें शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस बल का प्रवेश होगा वहां पर उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री सुभाष श्रीवास्तव, मतगणना स्थल की 100 मीटर की परिधि एवं दूसरा द्वार जिसमें उम्मीदवार/निर्वाचन अभिकर्ता प्रवेश करेंगे।

वहां पर जल संसाधन विभाग के उपयंत्री श्री अशोक कुमार परस्ते, मुख्य चैनल गेट जहां से प्रवेश करेंगे (मतगणना स्थल का भीतरी भाग) वहां पर ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक श्री एस.के. महोबिया एवं मतगणना स्थल का पिछला भाग जहां से अभ्यर्थी प्रवेश करेंगे वहां पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक डॉ. ए.पी. पटेल की ड्यिूटी लगाई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 4 जून को प्रातः 5ः00 बजे शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें तथा मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु परिचय पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर से 30 मई 2024 के पूर्व बनवाया जाना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here