Home देश सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल

सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल

10

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार के दूसरे चरण में जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसहभागिता को बढ़ावा देने वाले इस अभियान के तहत रायगढ़ जिले में शासन की योजनाओं को आम नागरिकों तक तेजी से पहुंचाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत श्रम विभाग द्वारा ननसिया, रायगढ़ निवासी श्री सुन्दरलाल उरांव और श्रीमती अनीता बाई के श्रमिक पंजीयन हेतु दिए गए आवेदन का तत्काल निराकरण कर उन्हें श्रमिक कार्ड प्रदान किया गया। उन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी वाला पाम्प्लेट ब्रोसर भी दिया गया, ताकि वे अन्य योजनाओं का लाभ ले सकें। विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में महतारी जतन, छात्रवृत्ति, नोनी सशक्तिकरण, मृत्यु सहायता, सियान पेंशन योजना, साइकिल, सिलाई मशीन जैसे विभिन्न उपकरण शामिल हैं, जिनका लाभ श्रमिक पंजीयन के आधार पर लिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here