Home मध्य प्रदेश चारधाम पर निकली इंदौर की दो महिला श्रद्धालुओं की पंजाब में मौत,...

चारधाम पर निकली इंदौर की दो महिला श्रद्धालुओं की पंजाब में मौत, हरिद्वार से अमृतसर जा रहे थे

8

 इंदौर

इंदौर से चारधाम यात्रा पर निकली दो महिलाओं की एक्सीडेंट में मौत हो गई। हादसा पंजाब के लुधियाना में बुधवार सुबह हुआ। श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस हाईवे पर खड़े ट्रॉले से टकरा गई। हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए।
पंजाब के लुधियाना में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस हाईवे पर खड़े ट्रॉले से टकरा गई. इस हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई, साथ ही 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसा समराला के पास चेहलां गांव में हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बस से बाबर निकाला. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इंदौर से धार्मिक यात्रा के लिए निकले थे लोग
बुधवार, सुबह 5 बजे के आसपास, समराला के नजदीकी गांव चेहलां के नैशनल हाईवे पर इंदौर से चली चार धाम यात्रा के लिए यात्रियों से भरी बस सड़क के बीच खड़े ट्राले से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here