क्या पाकिस्तान में भारतीय सेना घुसनेवाली है? ये हम नहीं खुद पाकिस्तान के विदेश मंत्री कह रहे हैं. उनको इस बात का डर सताने लगा है कि पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों में जो तनाव बढ़ा है, वह जंग में तब्दील हो सकती है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने सोमवार को कहा कि पिछले हफ्ते कश्मीर में पर्यटकों पर हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद पड़ोसी भारत द्वारा सैन्य आक्रमण मुमकिन है क्योंकि दोनों परमाणु-सशस्त्र देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है.
आसिफ ने रॉयटर्स को बताया. “हमने अपनी सेनाओं को मजबूत किया है क्योंकि यह अब जरूरी हो गया है. ऐसी स्थिति में कुछ रणनीतिक फैसले लेने पड़ते हैं, और वे फैसले ले लिए गए हैं.” उन्होंने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से भी इनकार नहीं किया. पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों का सहारा तभी लेगा जब “हमारे अस्तित्व को सीधा खतरा होगा”.
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में एक विदेशी नागरिक सहित 26 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद भारत में आक्रोश फैल गया, साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी. भारत का आरोप है कि पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवाद का समर्थन करता है और उसने ही पहलगाम में आतंकी वारदात को अंजाम दिलवाया है. पहलगाम हमले के बाद भारत ने सख्त कदम उठाते हुए 23 अप्रैल को सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) को निलंबित कर दिया और पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को घटा दिया.