Home Uncategorized आप के गले में नया फंदा,8 साल से विदेशों से फंड लेने...

आप के गले में नया फंदा,8 साल से विदेशों से फंड लेने का आरोप 

23
नई दिल्ली। आप पार्टी पर लगातार आफतों का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ईडी ने आप पर फिर विदेशों से फंड इकट्ठा करने का आरोप लगाया है। ईडी ने कहा कि 2008 से एक ही आईडी पर लगभग 7 करोड़ रूपये लिए गये हैं इस संबंध में ईडी ने एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी है।
आम आदमी पार्टी अब बुरी तरह फंसती नजर आ रही है एक तरफ पार्टी कथित शराब घोटाले में फंसती नजर आ रही है तो दूसरी तरफ पार्टी विदेश से चंदा लेने के मामले में फंसती दिख रही है। ईडी ने आम आदमी पार्टी पर अमेरिका-कनाडा समेत कई देशों से फंडिंग लेने का आरोप लगाते हुए गृह मंत्रालय को एक डोजियर सौंपा है। इस डोजियर में पार्टी पर 2014 से 2022 के बीच 7.08 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग लेने का आरोप लगा है।
ED ने क्या दावा किया है?
प्रवर्तन निदेशालय ने गृह मंत्रालय को दिए डोजियर में बताया है कि आम आदमी पार्टी को अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत और ओमान जैसे कई देशो से फंडिंग मिली है। साथ ही आम आदमी पार्टी ने विदेशी फंडिंग के मामले में फंसने से बचने के लिए अकाउंट बुक में डोनर्स की असली पहचान को भी छिपाया है।
वहीं, आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे पार्टी को बदनाम करने की राजनीतिक साजिश बताया है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि शराब घोटाले और स्वाति मालीवाल प्रकरण फेल होने के बाद अब बीजेपी ये नया मामला लाई है। कल एक और मामला आएगा। इस से साफ जाहिर है बीजेपी दिल्ली और पंजाब की सभी बीस सीट हार रही है। ये सब चलने वाला नहीं है। मोदी जी से जनता बहुत नाराज है। ये ईडी नहीं भाजपा की कार्यवाही है। ये कई साल पुराना मामला, जिस पर सारे जवाब ईडी, सीबीआई, गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग को दिए जा चुके हैं। ये फिर से आप को बदनाम करने की साजिश है। हर चुनाव से पहले भाजपा ये सब करती है। अगले चार दिन में कई ऐसे गलत आरोप लगाए जाएंगे। मोदी जी सीएम केजरीवाल से डरे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here