Home व्यापार सिग्नेचर ग्लोबल का चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये के मकान...

सिग्नेचर ग्लोबल का चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये के मकान बेचने का लक्ष्य

13

सिग्नेचर ग्लोबल का चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये के मकान बेचने का लक्ष्य

सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर घटाकर 5,700 रुपये प्रति टन किया

एसबीआई ने चुनिंदा अल्पकालिक परिपक्वता पर एफडी दर 75 आधार अंक तक बढ़ाई

नई दिल्ली
 रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 10,000 करोड़ रुपये की आवासीय संपत्तियां बेचने का लक्ष्य है। यह पिछले वित्त वर्ष से 38 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी को चालू वित्त वर्ष में आवासीय संपत्तियों की मांग मजबूत रहने की उम्मीद है। उसने अपनी निवेशक प्रस्तुति में चालू वित्त वर्ष में बिक्री बुकिंग के लिए 10,000 करोड़ रुपये का मार्गदर्शन दिया है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की बिक्री बुकिंग बढ़कर 7,268 करोड़ रुपये हो गई थी।

सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 हमारी कंपनी के लिए महत्वपूर्ण रहा…वित्त वर्ष 2024-25 में आगे बढ़ते हुए हमारा ध्यान जोखिम कम करने और सभी हितधारकों के लिए स्थायी लाभप्रदता तथा दीर्घकालिक मूल्य सुनिश्चित करने के अवसरों के निर्माण पर होगा।’’ सिग्नेचर ग्लोबल दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है।

 

सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर घटाकर 5,700 रुपये प्रति टन किया

नई दिल्ली
 सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर को  8,400 रुपये प्रति टन से घटाकर 5,700 रुपये प्रति टन कर दिया है। यह कर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) के रूप में लगाया जाता है। डीजल, पेट्रोल और विमान ईंधन के निर्यात पर एसएईडी को ‘शून्य’ पर बरकरार रखा गया है।

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया कि नई दरें 16 मई से प्रभावी हैं। भारत ने पहली बार एक जुलाई 2022 को अप्रत्याशित लाभ पर कर लगाया था। इसके साथ ही वह उन देशों में शामिल हो गया जो ऊर्जा कंपनियों के असाधारण मुनाफे पर कर लगाते हैं। तेल की पिछले दो सप्ताह की औसत कीमतों के आधार पर हर पखवाड़े कर दरों की समीक्षा की जाती है।

 

एसबीआई ने चुनिंदा अल्पकालिक परिपक्वता पर एफडी दर 75 आधार अंक तक बढ़ाई

नई दिल्ली
 देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चुनिंदा अल्पकालिक परिपक्वता पर सावधि जमा दर में 75 आधार अंक तक की बढ़ोतरी की है। यह कदम अन्य ऋणदाताओं द्वारा भी उठाए जाने की संभावना है।

एसबीआई की वेबसाइट पर जारी किए गए संशोधित आंकड़े के अनुसार, 46-179 दिन की सावधि जमा (एफडी) के लिए दर 75 आधार अंक बढ़ाकर 5.50 प्रतिशत कर दी गई है, जो पहले 4.75 प्रतिशत थी।

अन्य दो परिपक्वता अवधि 180-210 दिन और 211 दिन से लेकर एक वर्ष से कम में 25 आधार अंक की वृद्धि हुई है, जो क्रमशः छह प्रतिशत और 6.25 प्रतिशत है। दो करोड़ रुपये से कम जमा पर नई दरें 15 मई 2024 से प्रभावी हैं। इसमें कहा गया कि वरिष्ठ नागरिक मानदंडों के अनुसार संशोधित दरों पर अतिरिक्त 50 आधार अंक के पात्र होंगे।

एसबीआई ने एक वर्ष से अधिक की अन्य परिपक्वता अवधियों पर ब्याज दरें अपरिवर्तित रखी हैं। सात दिन से शुरू होकर 210 दिन तक की तीन परिपक्वता अवधि के लिए ब्याज दर 10 से 25 आधार अंक के बीच बढ़ाई गई है।

वहीं, एक साल से शुरू होकर तीन साल तक की लंबी अवधि की सावधि जमाओं पर 20 आधार अंक से 25 आधार अंक के बीच ऊंची ब्याज दरें होंगी।

 

अडाणी एनर्जी ने 1,900 करोड़ रुपये में एस्सार की महान-सीपत ट्रांसमिशन संपत्ति का अधिग्रहण किया पूरा

नई दिल्ली

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने 1,900 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर एस्सार की महान-सिपत ट्रांसमिशन संपत्तियों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। कंपनी बयान के अनुसार, शेयर अधिग्रहण जून 2022 में हस्ताक्षरित निश्चित समझौतों के तहत हुआ।

बयान में कहा गया, ‘‘अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने 1,900 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य के लिए आवश्यक नियामक तथा अन्य अनुमोदन हासिल करने के बाद एस्सार ट्रांसको लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली। इस अधिग्रहण में मध्य प्रदेश में महान को छत्तीसगढ़ में सिपत पूलिंग सबस्टेशन से जोड़ने वाली पूरी तरह से चालू 400 केवी, 673 सर्किट किलोमीटर अंतर-राज्य ‘ट्रांसमिशन लाइन’ शामिल है।’’

यह परियोजना केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) विनियमित रिटर्न ढांचे के तहत संचालित होती है और 22 सितंबर 2018 को शुरू की गई थी।

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अडाणी ट्रांसमिशन स्टेप टू लिमिटेड ने 1,900 करोड़ रुपये में एस्सार ट्रांसको लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

महान-सीपत ट्रांसमिशन नेटवर्क के अधिग्रहण से मध्य भारत में 3,373 सर्किट किलोमीटर की चार परिचालन परिसंपत्तियों के साथ एईएसएल की उपस्थिति मजबूत होगी।

आईईएक्स का चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 9.5 प्रतिशत बढ़कर 96.7 करोड़ रुपये

नई दिल्ली

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 9.5 प्रतिशत बढ़कर 96.7 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले साल इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 88.34 करोड़ रुपये था।

आईईएक्स ने  शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कुल आय बढ़कर 149.28 करोड़ रुपये हो गई। यह वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 129.58 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि में खर्च 22.65 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 19.52 करोड़ रुपये था। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 14.7 प्रतिशत बढ़कर 350.78 करोड़ रुपये हो गया। आय बढ़कर 550.84 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.50 रुपये के अंतिम लाभांश की घोषणा की है।

 

भारती एंटरप्राइजेज से चार प्रमुख संपत्तियों में 50% हिस्सेदारी हासिल करेगा ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट

नई दिल्ली

ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट (बीआईआरईटी) ने भारती एंटरप्राइजेज से चार प्रमुख परिसंपत्तियों में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की  घोषणा की।

बयान में कहा गया, वाणिज्यिक संपत्तियों का उद्यम मूल्य करीब 6,000 करोड़ रुपये आंका गया है। इसके साथ ही भारती 8.53 प्रतिशत की स्वामित्व हिस्सेदारी के साथ बीआईआरईटी में दूसरी सबसे बड़ी इकाई धारक बन जाएगी।

इसमें कहा गया, ‘‘ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट ने भारती एंटरप्राइजेज से चार ग्रेड ए परिसंपत्तियों में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अधिग्रहण में 6,000 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर कुल 33 लाख वर्ग फुट की मार्की वाणिज्यिक संपत्तियां शामिल हैं।’’

ब्रुकफील्ड के एशिया प्रशांत क्षेत्र के रियल एस्टेट प्रमुख एवं प्रबंध भागीदार अंकुर गुप्ता ने कहा, ‘‘हमें इस रणनीतिक उद्यम के माध्यम से भारती के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार करते हुए खुशी हो रही है..’’

भारती एंटरप्राइजेज के संयुक्त प्रबंध निदेशक हरजीत कोहली ने कहा कि लेनदेन के साथ ब्रुकफील्ड अपने दो प्रबंधित वाहनों के जरिए मूल रूप से भारती रियल्टी द्वारा विकसित चार प्रमुख संपत्तियों में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का मालिक होगा।

कोहली ने कहा, ‘‘आरईआईटी में 8.5 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ भारती उच्च गुणवत्ता वाली संपत्तियों के सूचीबद्ध खंड में सार्थक स्वामित्व के जरिए ब्रुकफील्ड के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने को उत्साहित हैं।’’

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here