नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में राधिका खेड़ा के बयान के बाद बवाल खड़ा कर दिया है। राधिका खेड़ा ने कहा छत्तीसगढ़ में लगातार मुझे अपमानित किया जाता रहा। कांग्रेस के पांच कार्यकर्ताओं पर राजीव भवन में कमरे में बंदकर गाली-गलौज और अभ्रदता करने का संगीन आरोप लगाया है। इससे पहले राहुल गांधी के यात्रा के दौरान मुझे शराब आफर की गई थी थी।उसने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इशारे पर यह सभी हथकंडे अपनाए गये।भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ छोड़ दो। उन्होंने प्रियंका गांधी पर आरोप लगाते हुए कही की उनका नारा रहा मैं लड़की हूं,मैं लड़ूंगी सिर्फ कहने की बात रही ,वे भी मौन रहीं। कांग्रेस के नारी न्याय सिर्फ घोषणापत्र में है,धरातल पर नहीं।
आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए राधिका खेड़ा काफी भावुक हो गईं। उसके अपने 40 साल के कार्यकाल में कभी नहीं हुआ था जो छत्तीसगढ़ में हुआ। किसी बड़े नेता ने इस घटना पर संज्ञान नहीं लिया। मैं लगातार न्याय की गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने नहीं सुना।
ज्ञात हो कि 30 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस लेने के दौरान सुशील आनंद शुक्ला एवं अन्य 4 प्रदेश पदाधिकारियों ने राधिका खेड़ा को कमरे में बंद कर अभ्रदता करने का आरोप लगाया था। जिससे दुखी होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर राधिका खेड़ा व्दारा लगाये गये आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जो ग़लत है उस पथ कार्यवाही होगी। वहीं भाजपा ने कांग्रेस पार्टी को घेरा और अजय चन्द्राकार ने कहा इस घटना से कांग्रेस की चाल चरित्र उजागर कर दिया है।