Home Chattisgarh राबर्ट वाड्रा अमेठी से लड़ना चाहते थे चुनाव किया इमोशनल पोस्ट

राबर्ट वाड्रा अमेठी से लड़ना चाहते थे चुनाव किया इमोशनल पोस्ट

26
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट से कांग्रेस ने नामांकन के आखिरी दिन अपने दोनों उम्मीदवारों की घोषणा की। रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के भी चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी। इसकी वजह थी कि रॉबर्ट ने भी राजनीति में एंट्री को लेकर संकेत दिए थे।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने लोकसभा चुनाव के बीच एक इमोशनल पोस्ट किया है। रॉबर्ट का यह पोस्ट कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन के बाद आया है। इस पोस्ट में उन्होंने राजनीति की ताकत और परिवार के संबंधों का जिक्र किया है। माना जा रहा है कि रॉबर्ट वाड्रा का यह पोस्ट अमेठी से टिकट नहीं मिलने के बाद की अभिव्यक्ति है। पोस्ट में रॉबर्ट ने जनता के समर्थन और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया भी अदा किया है। दरअसल रॉबर्ट वाड्रा अमेठी से चुनाव लड़ने की अटकलें काफी तेज थी। उनके नाम के अमेठी में पोस्टर तक लग गए थे।
रॉबर्ट ने पोस्ट में क्या लिखा?
रॉबर्ट वाड्रा ने पोस्ट में लिखा, राजनीति की कोई भी शक्ति, पद हमारे परिवार के बीच नहीं आ सकता। हम सभी अपने महान राष्ट्र की जनता और जनता की बेहतरी के लिए हमेशा काम करेंगे, करेंगे और करते रहेंगे। आपके समर्थन और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद। रॉबर्ट ने आगे लिखा कि मैं सदैव अपनी जनसेवा के माध्यम से यथासंभव लोगों की मदद करूंगा। इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा का टिकट कटने पर बीजेपी की तरफ से तंज भी कसा गया था। पार्टी का कहना था कि वाड्रा परिवार को किनारे लगा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here