Home Chattisgarh भिलाई इस्पात संयंत्र कोक ओवन के कर्मचारी शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित

भिलाई इस्पात संयंत्र कोक ओवन के कर्मचारी शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित

21
भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में शिरोमणी पुरस्कार योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट तथा अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसी के तहत संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में 29 अप्रैल 2024 को पाली एव कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग) श्री तरूण कनरार उपस्थित थे।
समारोह में जनवरी से मार्च 2024 तिमाही के लिए कनिष्ठ अधिकारी श्री बसंत लाल बंजारे को पाली शिरोमणी पुरस्कार से नवाजा गया तथा मार्च 2024 के लिए मास्टर आॅपरेटर (बैटरी आॅपरेशन) श्री दीपक कुमार प्रजापति एवं श्री चिकेंद्र कुमार ठाकुर को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार विजेताओं को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र तथा उनके जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
श्री तरूण कनरार ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को सुरक्षा को प्राथमिकता देकर इसी तरह लगन से कार्य करने रहने तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी कार्य में निपुण करने के लिए प्रेरित किया।
इस समारोह में महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री समीर रायचौधरी, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री पी वी वी एस मूर्ति, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री झगर सिंह, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री बी सी मंडल, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री एस के पंचभाई सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उपस्थित सभी अनुभाग प्रमुखों ने भी पुरस्कार विजेताओं के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक अधिकारी सुश्री एम तन्मई द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here