Home Chattisgarh पॉवर हाउस , कुम्हारी ,(नेशनल हाईवे ) एवं नंदनी रोड में खड़े...

पॉवर हाउस , कुम्हारी ,(नेशनल हाईवे ) एवं नंदनी रोड में खड़े भारी वाहनों पर यातायात पुलिस द्वारा अपराध दर्ज,वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय में पेश

36
🔸 वाहन मालिक व ड्रायवर दोनो के उपर धारा 283 के तहत 05 वाहन के विरूद्ध की गई कार्यवाही
🔸 सडक किनारे गैरेज संचालन करने वालों को वाहन सडक पर खडा न कराने हेतु समझाईस भी दी गई
  दुर्ग । पुलिस अधीक्षक दुर्ग,श्री जितेन्द्र शुक्ला, के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात दुर्ग श्री सतीश ठाकुर के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक दुर्घटना के मुख्य कारणों मे से 01 नो पार्किंग में खडे़ वाहनों पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा अपराध की धारा 283 की कार्यवाही संबंधित थानों के अंतर्गत दर्ज कराते हुए वाहन जप्त किया गया।
        आज निरीक्षक चंद्रकांत कोसरिया , निरीक्षक बोधीराम धीरहे एवं उनकी टीम के द्वारा नेशनल हाईवे एवं नंदनी रोड में सडक पर खडे 05 भारी वाहन क्रं सीजी 04 एमसी 4114, एमएच 27 बीएक्स 7771, एनएल 01 एफ 9727, आरजे 09 जीडी 6956, आरजे 27 जेडी 0996 के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना छावनी एवं कुम्हारी में धारा 283 के अंतर्गत अपराध दर्ज कराया गया जिस पर संबंधित थाने के द्वारा वाहन जप्त कर वाहन मालिक एवं चालक को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय पेश किया जावेगा। साथ ही सडक किनारे गैरेज संचालन करने वाले को समझाईश दिया गया कि सडक पर वाहन खडा कर कार्य न करें जिससे सडक जाम एवं दुर्घटना की संभावना निर्मित होती है।
        यातायात से संबंधित किसी भी प्रकार की सुझाव एवं शिकायत के लिये यातायात पुलिस द्वारा जारी वाट्सअप नंबर ( 9479192029 ) पर सूचना/जानकारी दे सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here