Home Chattisgarh पार्षद से विधायक बने रिकेश सेन के भड़काऊ भाषण देने पर कांग्रेस...

पार्षद से विधायक बने रिकेश सेन के भड़काऊ भाषण देने पर कांग्रेस ने उठाये सवाल

61
भिलाई। वैशाली नगर सीट से बीजेपी के पार्षद से विधायक बने रिकेश सेन ने धर्मांतरण को लेकर एक विवादित बयान दिया है। 24 अप्रैल को दुर्ग शहर के पुराना बस स्टैण्ड में हिन्दू युवा मंच व्दारा आयोजित कार्यक्रम में रिकेश सेन ने कहा कि धर्मांतरण करने वालों का गर्दन काट कर रख देना। उनके इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब इसे लेकर प्रदेश में सियासत भी गर्म होती दिख रही है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा भाजपा के लोग इसी तरह अस्थिरता पैदा करना चाहती है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज एवं अन्य नेताओं ने उनके इस बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
24 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हिन्दू युवा मंच की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी विधायक रिकेश सेन शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि माता लक्ष्मी की तुलना कमल के फूल से करते हुए कहा जो राम को लाए हैं, उन्हें फिर लाना है। सनातन धर्म की रक्षा के लिए, हिंदुत्व की रक्षा के लिए अगर जान भी देनी पड़े तो देना, लेकिन धर्म को कभी बदलने नहीं देना। ऐसा कोई भी हो जो इस देश के अंदर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करें, उसकी गर्दन काट कर रख देना। उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस प्रदेश में कोई ऐसा शहर है जो हिंदुत्व को, सनातन धर्म को आगे बढ़ा सकता है, तो वह दुर्ग शहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here