नई दिल्ली। भाजपा ने अगले लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने 400 सीट पर जीत हासिल करने संकल्प पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जारी किया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि भाजपा जो वादा करती है उसे पूरा करते है। जम्मू-कश्मीर में 370 धारा हटाने से तेज़ी से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा का विजन डॉक्यूमेंट है।
भाजपा के घोषणा पत्र या संकल्प पत्र भाजपा के मुख्यालय में मोदी ने जारी कर दिये हैं। इस संकल्प पत्र में मुख्य रूप से एक देश एक चुनाव पर जोर दिया गया है। यदि सम्पूर्ण देश में एक साथ सभी चुनाव कराने का विधेयक पारित हो जाए तो समय और पैसों की बचत होगी। देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर के जयन्ती के अवसर भाजपा के संकल्प पत्र का विमोचन मोदी के हाथों किया गया। इस संकल्प पत्र में चारों दिशाओं में बुलेट ट्रेन चलाने,घर-घर पाईप लाईन व्दारा सस्ती गैस लाईन का विस्तार,03 करोड़ लखपति दीदी बनाने की योजना, मुद्रा लोन की सीमा को बढ़ाकर 20 लाख करने,नारी वंदन योजना पूरे देश लागू करना,सोलर योजना को घरों तक पहुंचाकर बिजली बिल को जीरो करने जैसे अनेक घोषणाएं लाने का संकल्प पत्र जारी कर लोकसभा में भारी बहुमत से सत्ता में आने का रास्ता प्रशस्त किया है।