Home Chattisgarh ACB और ED पहुंची रायपुर कोर्ट, IAS रानू साहू और सौम्या से...

ACB और ED पहुंची रायपुर कोर्ट, IAS रानू साहू और सौम्या से पूछताछ की अनुमति मांगी

49

 

रायपुर। कांग्रेस के शासनकाल में हुए कोयला,शराब, महादेव एप जैसे मामलों में हुए घोटालों की प्रवर्तन निदेशालय और एंटी करप्शन विभाग के अधिकारी आज फिर पूछताछ की अनुमति लेने रायपुर कोर्ट पहुंचे।वे पुनः रानू साहू और मुख्यमंत्री के करीबी रही सौम्या चौरसिया से घोटालों के विषय में पूछताछ करना चाहती है।
  करीब एक वर्ष से जेल में बंद सौम्या चौरसिया ने जेल में विशेष सुविधाएं हटाये जाने से काफी नाराज़ है। वे कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस सरकार को काफी खरी-खोटी सुनाई थी। और जेल परिसर में हंगामा बरपाई थी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि ED व्दारा पूछताछ में सौम्या चौरसिया और रानू साहू कुछ बड़े खुलासे भी कर सकती हैं,जिससे पूर्ववत सरकार के अनेक मंत्री भी घेरे में आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here