महाराष्ट्र से मेटाडोर चोरी कर दुर्ग की ओर भागने की सूचना मिलने पर हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात जवान द्वारा घेराबंदी किया गया
पुलिस अधीक्षक, दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश में एवं सतीष ठाकुर, श्री सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के नेतृत्व में हाईवे में सुरक्षा, सडक दुर्घटनाओ में घायलो के मदद करने, किसी प्रकार जाम लगने पर क्लीयर कराने एवं नेशनल हाईवे में पेट्रोलिंग करने 04 हाईवे पेट्रोलिंग वाहन तैनात किया गया है जिस पर कल दिनांक 21 मार्च को रात्रि 08.00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के द्वारा पाइंट दिया गया की वाहन क्रं एमएच 40 एन 3797 सफेद कलर की मेटाडोर जो कि महाराष्ट्र से चोरी हुई है जो दुर्ग की ओर आ रही है इस पर हाईवे पेट्रोलिंग 02 में उपस्थित आर. जितेन्द्र मारकण्डेय एवं आरक्षक नरेन्द्र यादव के द्वारा रात्रि में पेट्रोलिंग करते हुए संबंधित चोरी वाहन रात्रि 11.30 बजे सुपेला के पास दिखने पर रोकने का प्रयास करने पर वाहन चालक द्वारा वाहन न रोकते हुए भगाने का प्रयास किया गया जिसे पावर हाउस हाईवे कैटीन के पास घेराबंदी कर पकडा गया और इसकी सूचना तत्काल उप पुलिस अधीक्षक यातायात को दी गई जिसे वरिष्ठ अधिकारी द्वारा उक्त आरोपी एवं वाहन को थाना छावनी के सुपुर्द किया गया।