दुर्ग, 28 फरवरी 2024। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु दिसम्बर 2023 में जांजगीर चांपा जिले में आयोजित भर्ती रैली का परिणाम 27 फरवरी 2024 को घोषित कर दिया गया है। उक्त भर्ती में 5532 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। जिसमें से 870 उम्मीद्वार अग्निवीर जीडी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडमेन के लिए चुने गये है। जो कि इस साल भारतीय सेना में अग्निवीर बनकर देश की सेवा करेंगे। चयन परिणाम भारतीय थल सेना के वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अथवा जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। सभी चयनित अभ्यर्थियों को 05 मार्च 2024 को प्रातः 7.30 बजे सेना भर्ती कार्यालय, शहीद वीर नारयण सिंह अर्तराष्ट्रीय स्टेडियम के पास नया रायपुर में उपस्थित होना आवश्यक है । सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की प्रारंभिक ब्रीफिंग ओर डिस्पेच प्रलेखन की कार्यवाही की जायेगी। सभी सफल अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग 01 मई 2024 से अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटरों की शुरू की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय के टेलीफोन नं. 0771-2965212/ 0771-265213 पर सम्पर्क कर सकते है।