Home Chattisgarh आईडी ब्लास्ट में शहीद आशीष यादव को गृहमंत्री और विधायकों ने दी...

आईडी ब्लास्ट में शहीद आशीष यादव को गृहमंत्री और विधायकों ने दी अंतिम बिदाई

41
भिलाई नगर 26 फरवरी। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से शहीद हुए भिलाई के सीएएफ जवान राम आशीष यादव का अंतिम संस्कार उनके बलिया स्थित गृह ग्राम में होगा।
आज दोपहर शहीद का पार्थिव शरीर भिलाई के सेक्टर-2 निवास ससम्मान लाया गया। यहां गृहमंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल, विधायक रिकेश सेन, ललित चंद्राकर, कलेक्टर दुर्ग सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।

विदित हो कि मिरतुर थाना क्षेत्र के सुरक्षा बल कैंप बेचापाल से सीएएफ की टीम एरिया सर्चिग के लिए निकली थी। इस दौरान गांडोकलपारा से कुतुलपारा की और सर्चिंग की जा रही थी, तभी बेचापाल पदमारा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में एक जवान आ गया और जोरदार धमाका हुआ। इस घटना में कैंप बेचापाल में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम आशीष शहीद हो गए। शहीद जवान भिलाई के सेक्टर-2 निवासी थे। वे बीजापुर में प्रधान आरक्षक के पद पर सेवारत थे। शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज सुबह जिला मुख्यालय लाया गया। बताया जा रहा है कि नक्सल प्रभावित इलाके बेचापाल के पास सड़क निर्माण का काम चल रहा है। जवान सड़क निर्माण काम की सुरक्षा के लिए निकले थे। इसी दौरान प्रेशर आईईडी की चपेट में जवान का पैर आ गया, जिससे जोर का धमका हुआ। जवान को गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

आज शहीद राम आशीष यादव का पार्थिव शरीर उनके 32ई, सड़क-3, सेक्टर-2 स्थित निवास लाया गया। प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा भी आज दोपहर 1 बजे भिलाई पहुंचे और शहीद के परिजनों से मुलाकात की। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, दुर्ग शहर गजेंद्र यादव भी विधानसभा सत्र से भिलाई पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।‌ मध्यान्ह ढाई बजे राम आशीष यादव का पार्थिव शरीर ससम्मान उनके गृह ग्राम असनवार, पोस्ट ताखा जिला बलिया उत्तरप्रदेश रवाना किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here