रायपुर। Chhattisgarh PM Shri Yojana: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (Prime Minister School for Rising India) यानी पीएम श्री योजना (PM-SHRI) का शुभारंभ आज 19 फरवरी को किया गया। इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) की अध्यक्षता में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर (Raipur) के साइंस कॉलेज मैदान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम (Pandit Dindayal Upadhyay Auditorium) में हुआ।
छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों को प्रथम चरण में किया गया अपग्रेड
दरअसल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) के तहत देश भर के 14500 सरकारी स्कूलों को पीएम श्री योजना में अपग्रेड किया जायेगा। वहीं इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों को प्रथम चरण में अपग्रेड किया जाएगा, जिसमें एलीमेन्ट्री स्तर पर 193 और सेकेंडरी स्तर पर 18 स्कूल शामिल है।
विद्यार्थियों को इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा
पीएम श्री योजना के तहत इन स्कूलों के विद्यार्थियों को आईसीटी, डिजिटल क्लास रूम और व्यावसायिक शिक्षा व स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा।