Home Uncategorized फिर आंदोलन के रास्ते किसान,कब निकलेगा समाधान ? 

फिर आंदोलन के रास्ते किसान,कब निकलेगा समाधान ? 

39
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सरकार की सरकारे़ हमारी समस्याओं पर गंभीर नही:किसान संगठन 
नई दिल्ली। देश के किसान संगठनों फिर एक बार आंदोलन की राह पर दिल्ली कूच करने लगे हैं। केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा के साथ दूसरे दौर की बैठकों के बाद भी किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे।
  पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लगभग 200 किसान संगठनें और 2500 ट्रैक्टर लेकर दिल्ली पहुंचने की तैयारी में हैं।Msp गारंटी और स्वामीनाथन रिपोर्ट पर दूसरे दौर की मीटिंग में सहमति नहीं बनपायी है। हरियाणा में हाई अलर्ट,पंजाब राजस्थान के बार्डर सील कर दिये गये हैं। बैरीकेटिंग लगाकर 50 अर्धसैनिक बल तैनातकर दिये गये हैं। सुबह 10 बजे वे दिल्ली कूच करेंगे। एहतियाती तौर पर दिल्ली एवं आसपास के क्षेत्रों में एक माह के लिए 144 धारा लागू कर दी गई
है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here