Home Uncategorized प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस ने 6 वर्ष के लिए किया पार्टी से...

प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस ने 6 वर्ष के लिए किया पार्टी से निष्कासित, उन्होंने मोदी की तारीफ की थी,उठाये थे I.N.D.I.A.एलायंस पर सवाल

47
नई दिल्ली। आचार्य प्रमोद कृष्णम पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। आचार्य प्रमोद पर यह कार्रवाई पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता और बार-बार बयानबाजी की शिकायतों के मद्देनजर की गई।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आचार्य प्रमोद को पार्टी से निष्कासित करने का दिया था प्रस्ताव

 आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से निष्कासित करने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी दिया था जिसे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंजूरी दे दी और आचार्य प्रमोद को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
पिछले कुछ समय से कृष्णम कर रहे कांग्रेस नेतृत्व के फैसलों की आलोचना
कृष्णम ने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ से लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे। पिछले कुछ समय से वह कांग्रेस नेतृत्व के कुछ फैसलों की आलोचना कर रहे हैं.
कृष्णम ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेताओं के भाग नहीं लेने के फैसले की भी आलोचना की थी।
कृष्णम ने I.N.D.I.A गठबंधन पर उठाये थे सवाल
I.N.D.I.A एलायंस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पिछले दिनों बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था, मुझे लगता है कि I.N.D.I.A एलायंस जैसी कोई चीज नहीं है। जब I.N.D.I.A एलायंस बनाया गया था, तो इसके जन्म के तुरंत बाद ही इसे कई बीमारियां हो गईं। फिर यह आईसीयू और वेंटिलेटर पर चला गया। नीतीश कुमार ने इसका अंतिम संस्कार पटना में किया. मुझे नहीं लगता कि अब इसका अस्तित्व है।
 प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर कसा था तंज
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर तंज कसा था।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा था। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा था कि वो बीते एक साल से राहुल गांधी से मुलाकात करना चाह रहे हैं, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पा रही है। जबकि पीएम मोदी से चार दिन में ही मुलाकात हो गई। उन्होंने कहा कि पीएमओ में फोन करने के चार दिन बाद ही पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात का समय दे दिया गया।
पीएम मोदी से मिले थे आचार्य कृष्णम
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 1 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें उत्तर प्रदेश के सम्भल में 19 फरवरी को आयोजित होने वाले श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित किया था। मोदी से मुलाकात करने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ‘एक्स’ पर कहा था, मुझे 19 फरवरी को होने वाले श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसे स्वीकार करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री का हृदय से आभार एवं धन्यवाद जताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here