भोपाल। आज सुबह म.प्र. के हरदा के फटाका कारखाने में आग लग गई थी,इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी। विस्फोट इतना भयावह था कि आसपास लगभग एक किलोमीटर तक मकानों में दरारें आ गई है। लगभग 200 लोग घायल हो गये।
भयावह विस्फोट के बाद से ही देश में मध्यप्रदेश के जिला एवं प्रदेश सरकार पर प्रश्न उठने लगे कि हरदा नगर पालिका क्षेत्र में इस तरह गैर लाइसेंसी फटाका कारखाना कैसे संचालित था,और अब इस हादसे की जवाबदारी कौन लेगा?
फटाका फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से मृत 11 लोगों के हत्यारे राजेश अग्रवाल,सोमेश अग्रवाल और रफीक खान को भागते हुए पुलिस ने हरदा के सिविल लाईन थाने में IPC की धारा 304,308 एवं 34 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। प्रदेश सरकार ने इस धमाके में मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रूपये एवं घायलों के इलाज की जिम्मेदारी ली है। घटना के कारणो की जांच करने 6 सदस्यी टीम गठित की गई है।बारूद और आग से गम्भीर रूप से झुलसे हुए मरोजों को उपचार हेतु पं. जवाहर लाल नेहरू अस्पताल भिलाई लाया गया,जहां उनका उपचार जारी है।