भिलाई। तालाब में डूबने से बालक की मौत मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक जागृति चौक पुरैना भिलाई तीन निवासी आर्यन ध्रुव 9 वर्ष दोस्तों के साथ तालाब नहाने गया हुआ था। सभी दोस्त नहाकर अपने घर पहुच गए लेकिन आर्यन काफी देर तक नहीं पहुचा था। परेशान परिजनों ने आसपास खोजबीन किया लेकिन आर्यन की कोई जानकारी नहीं मिलने पर। सूचना भिलाई तीन पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने तालाब के आसपास खोजने पर आर्यन का कपड़ा बाहर पड़ा मिला। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और दो घंटे की मशक्कत के बाद आर्यन के शव को बाहर निकाला गया। पुरैना के तालाब में डीप ड्राइविंग की मदद से बालक को खोजा गया। परिवार में उसके नाना और नानी है। आर्यन कक्षा दूसरी का छात्र था।