पंजीकृत बाल देखरेख संस्थाओं में हुआ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण
देश प्रेम के मूल्यों को स्थापित करने के उद्देश्य से हुए कई आयोजन वीर बाल प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
रायपुर, 26 दिसंबर । छत्तीसगढ़ में वीर बाल दिवस उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर सभी पंजीकृत बाल देखरेख संस्थाओं में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण किया गया। श्री मोदी ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके चारों साहिबजादों की वीरता और आदर्श, आज भी हर भारतीय को ताकत देते हैं। इसलिए वीर बाल दिवस, उन सच्चे वीरों के अप्रतिम शौर्य और उनको जन्म देने वाली माता के प्रति, राष्ट्र की सच्ची श्रद्धांजलि है। संस्कृति मंत्रालय द्वारा बनाई गई ऑडियो-विजुअल की स्क्रीनिंग के साथ ही वीर बाल दिवस पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी दिखाई गई। इस अवसर पर वीर बाल प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
भी